रविवार, 23 फ़रवरी 2025

लखनऊ : आगामी त्योहारों को लेकर थाने मे पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित।||Lucknow: Peace committee meeting was organised in the police station regarding the upcoming festivals.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आगामी त्योहारों को लेकर थाने मे पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित।
◆इस्पेक्टर ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील।।
।। अभय प्रताप ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई परिसर में रविवार को आगामी त्योहार महा शिवरात्रि सहित होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी धर्म गुरुओं और क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे सभी से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहारों को मनाने की थाना प्रभारी निरीक्षक ने अपील की है। 
विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पीजीआई परिसर में रविवार को थाने के एसपीओ समेत धर्म गुरुओ एव जनता के प्रतिनिधियों व संभ्रांत लोगों की बैठक आयोजित हुई।
पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने आए हुए सभी धर्म गुरुओं,सभासदो, व्यापारियों व संभ्रांत लोगो से वार्ता कर सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील करते हुए होली और शिवरात्रि को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करने पर रायमश्वरा किया गया। इस्पेक्टर ने बैठक के दौरान उपस्थित रहे स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से जानकारी लेते हुए पूछा कि यदि उनके क्षेत्र में अन्य किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी हो तो उसके बारे में वह अपनी बात रख सकते हैं लोगों ने तमाम बिन्दुओं पर अपना सुझाव दिया। 
इस्पेक्टर ने कहा कि महाशिवरात्रि को जलाभिषेक करें और होली का त्योहार को शांन्तिपूर्वक आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। 
◆वहींअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उतरठिया और तेलीबाग के ब्यापारियों ने इस्पेक्टर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।