लखनऊ :
पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णानगर थाना पुलिस ने बुधवार को अलग अलग मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि वर्ष 1991 में दर्ज आर्म्स एक्ट मुकदमे में जमानत पर रिहा हुआ कनौसी कृष्णा नगर निवासी अजय नाई पुत्र श्याम बिहारी कोर्ट में लम्बे समय से पेशी पर नहीं जा रहा था जिसके खिलाफ कोर्ट द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया था जिसे गिरफ्तार किया गया है वहीँ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट मामले में पेशी पर नहीं जा रहा अभियुक्त उन्नाव जनपद के बारासगवर थाना क्षेत्र निवासी मनीष परिहार पुत्र सुखपाल सिंह वर्तमान पता ओमेक्स सिटी के पास थाना बिजनौर को कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्त में आये दोनों वारंटियो के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |