शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

लखनऊ : पैरवी में थाने पहुंचे अधिवक्ता से पुलिस कर्मियो ने की अभद्रता,वकीलों ने घेरा थाना।||Lucknow : Police personnel behaved indecently with an advocate who had come to the police station for pleading, lawyers surrounded the police station.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पैरवी में थाने पहुंचे अधिवक्ता से पुलिस कर्मियो ने की अभद्रता,वकीलों ने घेरा थाना।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली आलमबाग परिसर में शुक्रवार सुबह एक मारपीट के मामले में प्रतिवादी पक्ष से पैरवी में पहुंचे एक अधिवक्ता से पुलिस ने अभद्रता करते हुए जबरन हवालात में बैठाने का प्रयास करने लगी। सूचना पाकर पहुंचे सैकड़ों वकीलों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया और थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियो ने अधिवक्ताओ को मानमनौवल कर मामला शांत कराया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार आलमबाग क्षेत्र के मवईया सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह दो पड़ोसी सब्जी विक्रेताओं में विवाद के दौरान मारपीट हुआ था इस मारपीट में एक पक्ष को काफी गंभीर चोट आई थी जिसकी शिकायत पर पुलिस घायल पक्ष को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेज पीड़ित की शिकायत पर दूसरे पक्ष के पिता पुत्र और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही में जुटी थी इस दौरान दूसरे पक्ष की ओर से अधिवक्ता मोती नगर निवासी कार्तिक प्रताप सिंह पैरवी में आलमबाग थाने पहुँच गए और पुलिस पर शिकायती पत्र दिखाने का दबाव बनाने लगे पुलिस ने तहरीर दिखाने से इंकार किया जिसे लेकर अधिवक्ता और पुलिस में नोकझोक शुरू हो गई और पुलिस अधिवक्ता को पकड़ जबरन बैठाने के प्रयास में जुट गई जिसकी जानकारी होने पर लखनऊ बार उपाध्यक्ष अजय यादव के साथ सैकड़ो की संख्या में पहुंचे अधिवक्ताओ ने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया और थाना परिसर गेट के सामने धरने पर बैठ पुलिस विरोधी नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओ के प्रदर्शन की जानकारी होने पर आलमबाग थाने पहुंचे एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह और एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओ से वार्ता शुरू किया और अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों से माफी मंगवा अधिवक्ताओ को शांत कराया जिसके बाद अधिवक्ताओ ने अपने प्रदर्शन को समाप्त किया।
गुस्साए अधिवक्ता,थाने का किया घेराव।