सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

लखनऊ :शङ्कराचार्य के परमधर्मसंसद् में राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित।||Lucknow : The resolution to excommunicate Rahul Gandhi from Hindu religion was passed in Shankaracharya's Supreme Dharma Sansad.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शङ्कराचार्य के परमधर्मसंसद् में राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित।
दो टूक : प्रासङ्गिक प्रस्ताव सं. २०८१ माघ शुक्ल द्वादशी तदनुसार दिनाङ्क 9 फरवरी 2025 ई.,प्रयागराज मे शङ्कराचार्य के परम धर्मसंसद् में राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
सोशल मीडिया में निरन्तर प्रसारित हो रही एक वीडियो क्लिप में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी को इस आशय का वक्तव्य कहते दिखाया जा रहा है की मनुस्मृति बलात्कारियों को संरक्षण देती है। इससे मनुस्मृति को पवित्र ग्रन्थ मानने वाले करोड़ों आस्थावान लोगों को बड़ी पीड़ा हुई है। उनकी और से धर्मांसद श्री विकास पाटनी जी ने निन्दा प्रस्ताव रखा है। 
परमधर्मसंसद् १००८ राहुल गांधी के इस वक्तव्य की घोर निन्दा करती है और शीघ्रता से अपने आशय को स्पष्ट करने या क्षमायाचना करने का माँग करती है।  
एक महीने के भीतर वे यह भी बताएं कि इस परिस्थिति में उन्हें हिन्दू धर्म आधारभूत ग्रन्थ की निन्दा करने के कारण हिन्दू धर्म से बहिष्कृत क्यों न घोषित किया जाए?
उक्त जानकारी परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी है।