मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

लखनऊ :गैंग का रिक्शा इन्हीं का चालक फिर चोरी का शातिराना अंदाज।||Lucknow :The rickshaw driver of the gang is their own driverA cunning style of theft.||

शेयर करें:
लखनऊ :
गैंग का रिक्शा इन्हीं का चालक फिर 
चोरी का शातिराना अंदाज।
पुलिस ने गैंग के तीन महिला समेत पांच को किया गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में ई रिक्शा मे सवार सवारी संग चोरीकर फरार होने वाली शातिर महिलाओं समेत पांच लोगों को पुलिस टीम गिरफ्तार कर चोर का माल बरामद किया। गिरफ्तार पांच मे से तीन महिलाएं दो पुरुष है षड्यंत्र के तहत लोगों जांल मे उलझाकर चोरी करने की घटना को अंजाम देती है।
विस्तार:
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कृष्णा नगर मे दर्ज मुकदमा मु0अ0सं0-89/2025, धारा-303(1), 318(4) भा०न्या०सं० व मु0अ0सं0-95/2025 धारा-303(2) भा०न्या०सं० के मामले मे पुलिस टीम ने छानबीन एवं जांच पड़ताल के धोखाधड़ी कर महिलाओं की ज्वैलरी चोरी करने वाले  गैंग के महिला समेत पांच को गिरफ्तार किया गया है गैंग के सभी सदस्य गुजरात के रहने वाले हैं और कुछ समय से दिल्ली के जेजे कॉलोनी में रह रहे थे। गैंग का सरगना पप्पू ई-रिक्शा चलाता था। ये लोग पहले किसी बुजुर्ग या अकेले यात्री को सवारी के रूप में बिठाते थे, फिर बाकी गैंग मेंबर भी सवारी बनकर रिक्शा में बैठ जाते थे। रास्ते में अचानक आपस में झगड़ा करने का नाटक करते थे और इसी दौरान लोहे के कटर से यात्री की सोने की चेन या अन्य कीमती सामान काटकर फरार हो जाते थे।
◆इसी तरह 15 फरवरी को शाम 5 बजे कृष्णानगर थाना  क्षेत्र एलडीए कालोनी में एक महिला से सोने के आभूषण लूटने की घटना सामने आई थी। पीड़िता, जो बिजनौर थाना क्षेत्र की रॉयल सिटी निवासी हैं, ने कृष्णनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते
हुए सर्विलांस टीम के साथ जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को गैंग के ठिकाने का पता चला। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की सोने की चेन, चांदी की पायल, 15,950 रुपये नगद और वारदात में इस्तेमाल किए गए तीन लोहे के कटर बरामद किए गए। इसके अलावा, गैंग द्वारा चोरी की ज्वैलरी बेचकर हासिल किए गए 50,000 रुपये को पुलिस ने यूपीआई खाते में सीज कर दिया है। 
◆पकड़ा गया गैंग अभ्यस्त चोरों का गिरोह है।
यह सभी अभ्यस्त चोरों का गिरोह है, जो ई-रिक्शे से पूरे शहर में घुमते हैं। बुजुर्ग महिला एवं पुरुष जो गहने पहने हुये सवारी का इन्तजार करते हुये दिखाई देते हैं, उनको ही ई-रिक्शे में बैठाकर सीट को लेकर धक्का मुक्की करने लगते हैं, जिससे सवारी का ध्यान भंग हो जाता है, तत्पश्चात मौका देखकर उसके पहने गहने आदि चुरा लेते हैं और सवारी को उसके गंतव्य स्थल पर उतार कर आगे बढ़ जाते हैं, जिससे सवारी को इन लोगों पर शक नहीं होता है, इन लोगों द्वारा इस प्रकार की घटनाएं बिना नम्बर प्लेट की चोरी के ई-रिक्शे से की जाती है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-
1 - ज्योति पत्नी संतोष, निवासी गुरूकुल रोड लोहानगर, रेलवे कालोनी झोपड़पट्टी गुजरात हाल पता बक्करवाला मुण्डका, झुग्गी झोपड़ी न्यू दिल्ली उम्र लगभग 23 वर्ष।
2 - लविंगा पत्नी स्व० गोपाल, निवासी गुरूकुल रोड लोहानगर, रेलवे कालोनी झोपड़पट्टी गुजरात हाल पता बक्करवाला मुण्डका, झुग्गी झोपड़ी न्यू दिल्ली उम्र लगभग 48 वर्ष ।
3 -  राधा पत्नी रवि निवासी निवासी गुरूकुल रोड लोहानगर, रेलवे कालोनी झोपड़पट्टी गुजरात हाल पता बक्करवाला मुण्डका, झुग्गी झोपड़ी न्यू दिल्ली।
4 - पप्पू सोलंकी पुत्र गोविन्द, निवासी गुरूकुल रोड लोहानगर, रेलवे कालोनी झोपड़पट्टी गुजरात, हाल पता एल 89 जीएफ जे0जे0 कालोनी रघुवीरनगर, टैगोरनगर पश्चिमी दिल्ली उम्र लगभग 24 वर्ष।
5 -  किशन कुमार पुत्र गोपी, निवासी गुरूकुल रोड लोहानगर, रेलवे कालोनी झोपड़पट्टी गुजरात, हाल पता बी-3 520-12 1.2 गज रघुवीरनगर दिल्ली उम्र लगभग 25 वर्ष।
अनावरित अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0-89/2025, धारा-303(1), 318 (4) भा0न्या०सं०थाना कृष्णानगर लखनऊ।
2. मु0अ0सं0-95/2025, धारा-303(2) भा०न्या०सं०थाना कृष्णानगर लखनऊ ।
बरामदगी-
1. एक अदद चैन, पीली धातु व 15950/- रुपये नगद बरामद।
2. एक जोड़ी पायल, सफेद धातु बरामद।
3. घटना में प्रयुक्त एक अदद ई-रिक्शा UP78FN8198 बरामद।
4. घटना में प्रयुक्त तीन अदद लोहे का कटर बरामद।
5. चोरी सम्पत्ति विक्री के 50000/- रुपये UPI-9643784344-2@ybl मेंडेविट फ्रीज।