गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

लखनऊ :रोडवेज बस चालक ने कार मे मारी टक्कर,विरोध पर कुचलने का किया प्रयास।||Lucknow: Roadways bus driver hit a car and tried to crush it on protest.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रोडवेज बस चालक ने कार मे टक्कर,
विरोध पर कुचलने का किया प्रयास।

दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के रायबरेली रोड शहीद पथअंडर पास उतरठिया के पास प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस के चालक ने बगल में चल रही कार को दाहिनी तरफ से टक्कर मार दी जिससे कार का दाहिनी तरफ का शीशा टूट गया और बॉडी भी क्षतिग्रस्त हो गई। रेड लाइट पर गाड़ी रुकने पर कार चालक ने बस चालक से विरोध जताया तो वह अभद्रता करने लगा और गाड़ी लेकर चल पड़ा, कार चालक और उसके साथी ने बस को आगे खड़े होकर रोकना चाहा तो बस चालक ने दोनों को कुचलने का प्रयास किया,किसी तरह जान बचाकर कार चालक ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीडित ने पीजीआई थाने में पुलिस को तहरीर दी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार सरताज आलम निवासी मकनपुर, थाना एयर पोर्ट,प्रयागराज ने बताया कि वह अपने साथी प्रदीप सिंह के साथ जरूरी कार्य से अपनी स्विफ्ट कार से लखनऊ आ रहे थे।
अभी वह पीजीआई थाना क्षेत्र के रायबरेली रोड पर शहीद पथ अंडर पास उतरठिया के पास पहुंचे थे कि सीतापुर डिपो रोडवेज बस यूपी 34 टी 9565 के चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए कार में टक्कर मारकर कार क्षतिग्रस्त कर दिया।विरोध पर अभद्रता की और बस से कुचलने का प्रयास किया।
पीड़ित ने 112 पर पुलिस को सूचना दी तबतक आरोपी चालक बस लेकर भाग निकला। पीड़ित ने घटना की पीजीआई थाने मे तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय कानूनी दावपेंच की बात कर पीडित को बैरन वापस भेज दिया।
घटना की देखें वीडियो---