गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

लखनऊ : रोडवेज़ बस अचानक हुई खराब,यात्रियों धक्का लगाकर पहुचाया वर्कशाप।।||Lucknow : Roadways bus suddenly broke down, passengers pushed it to the workshop.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रोडवेज़ बस अचानक हुई खराब,यात्रियों धक्का लगाकर पहुचाया वर्कशाप।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र कानुपर मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम कौशांबी डिपो की रोडवेज बस का इंजन अचानक फेल हो गया बस मे सवार यात्रियों ने पांच सौ मीटर धक्का मार कर उसे अमौसी रोडवेज वर्कशॉप पहुचाया। यह बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।
विस्तार:
रोडवेज बसों की हालत इतनी खस्ता है कि वह रास्ते में कब कहां खड़ी हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं रह गया है।
 इसकी बानगी गोरखपुर से दिल्ली जा रही कौशांबी डिपो की रोडवेज बस अचानक लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र एयरपोर्ट कमर्शियल तिराहे के पास खराब हो गई। हालांकि बस चालक ने काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नही मिली इसके बाद बस के यात्रियों ने धक्का मार कर उसे अमौसी रोडवेज वर्कशॉप पहुंचाया। जहां उसकी मरम्मत का काम जारी है।
जानकारी के अनुसार जनपद बदायूं रोडवेज बस चालक मुकलेश बुधवार शाम कौशांबी डिपो की रोडवेज बस यू पी 78 एफएन 5431 को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रहे थे बस में 30 यात्री सवार थे। तभी शाम करीब 7 बजे लखनऊ के सरोजनीनगर में एयरपोर्ट कमर्शियल तिराहे के पास बस का इंजन अचानक बंद हो गया। चालक ने बहुत कोशिश की लेकिन बस चालू नही हुई। बस को लेट लतीफ होते देख उस पर सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बस में सवार यात्री संतोष ने बताया कि वह गोरखपुर से दिल्ली जा रहा है। उसे गुरुवार सुबह दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर विदेश जाना है लेकिन बस के खराब हो जाने से उसकी फ्लाइट छूट सकती है। उधर काफी देर तक बस ना स्टार्ट हुई तो बस चालक ने यात्रियों से धक्का मरवा कर उसे करीब 500 मीटर दूर अमौसी रोडवेज वर्कशॉप पहुंचाया।