लखनऊ :
साइंस और क्राफ्ट एक्सपो का हुआ आयोजन बच्चों में उत्साह और जोश।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग स्थित आदर्श भारती विद्यालय के सभी कक्षा के बच्चों ने टीचर। के मार्गदर्शन से विभिन्न प्रकार का साइंस क्राफ्ट के मॉडल्स स्वयं बनाकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया विद्यालय। प्रबंधक सी विशाल मेहता जीके द्वारा सभी अतिथियों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं में आए हुए। छात्रों के अभिभावकों का स्वागत किया। इस आयोजन में बच्चे द्वारा विभिन्न तरह के मोनस बनाए गए जिसमें चंद्रयांशिरि ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम भीम्ड मील मॉडल अपसोलर एसिलिप वोल्केनो वाटर साइकिल जंगल सफारी थ्रीडी मॉडल सोलर सिस्टम्स रेन वाटर साइकिल और। क्रैप लाइक वेस्ट मटेरियल रॉ मटेरियल द्वारा विभिन्न गृह सज्जा के क्राफ्ट बनाएं तथा विज्ञान में बच्चों के द्वारा यह भी दर्शाया गया कि मॉडल किस प्रकार से काम करते है
यह सभी मॉडल सह अध्यापक और अध्यापिकाओं मोनिषा रोशनी स्वर्णिमा राजनी नसरीन अंजू मित्तू नर्गिस जसप्रीत कशीस। गौरव सर महेन्द्र सर और रामा मैम के मार्गदर्शन द्वारा बनाए गए