लखनऊ :
तलाब मे कार को उल्टी अवस्था मे देखा फैली सनसनी,दो अधिवक्ताओं की मौत।
दो टूक: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात चिनहट इलाके के नौबस्ता कला गॉव मे स्थित तालाब में एक बेकाबू कार डूब गई। हादसे में कार में बैठे दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शनिवार तड़के सुबह तालाब में घुस कर दो लोगों के शव निकालकर शिनाख्त के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला गांव में एक दर्दनाक हादसे में लखनऊ हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना देर रात की बताई जा रही है,शनिवार सुबह तलाब मे कार देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कार को उल्टी अवस्था में डूबा हुआ देखा।
सूचना पाकर थाना चिनहट पुलिस मौके पर पहुची नजारा देख होश उड़ गए ।
चिनहट थाना पुलिस और दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और UP 32 NE 1110 VENUE कार को बाहर निकलवाया। कार निकालने के बाद देखा गया कि उसमें हाईकोर्ट के दो वकील मृत अवस्था में मौजूद थे। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल और 37 वर्षीय ब्रीफ होल्डर के रूप में हुई है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर मृतकों के शव को निकाल कर नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गाड़ी में मिले आधार कार्ड व स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर परिजनों से सम्पर्क कर प्रथमदृष्टया जानकारी हुयी कि गाड़ी में सवार एक व्यक्ति का नाम शशांक सिंह उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी बहेड़ा हाउस नघीता मार्ग, हरदोई ग्रामीण हरदोई है (High court में ब्रीफ होल्डर के पद पर) तथा दूसरे व्यक्ति के नाम कुलदीप कुमार अवस्थी उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी 213 कौशलपुरी आवास समिति खरगापुर थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ उम्र 40 वर्ष (High court में स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर) तैनात थे। घटना की सूचना मृतकों के परिजन देकर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुट गई।