गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

लखनऊ : छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवसेना कार्यकारिणी की हुई बैठक।||Lucknow: Shiv Sena executive meeting held on the birth anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवसेना कार्यकारिणी की हुई बैठक।
दारुलशफा के ए ब्लॉक स्थित कॉमन हाल में हुआ आयोजन।।
दो टूक : शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रदेश इकाई ने बुधवार दोपहर हजरतगंज के दारुलशफा ए ब्लॉक स्थित कॉमन हॉल में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए गोष्ठी का आयोजन कर संगठन के पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी की बैठक आहुत की । आयोजन में उत्तर प्रदेश शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ठा० अनिल सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हुए कहा कि परमश्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को जनजन तक पहुंचा कर शिवसेना की स्थापना की थी । उनके बताए रास्ते पर चलकर पूरे देश के शिव सैनिक छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों और राष्ट्रभक्ति को जनजन तक पहुंचाने का काम कर रहें है । ठा० अनिल सिंह ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महराज का अनुसरण कर समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाने की आवश्यकता है । अनिल सिंह ने इस वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में शिव सैनिकों से सदस्यता अभियान चलाकर ग्राम स्तर पर शिवसेना को मजबूर कर पंचायत स्तर पर प्रत्याशियों को चुनाव मैदान उतारने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि शिव सैनिक अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए दिन रात मेहनत कर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहें है और शीघ्र ही शिवसेना उत्तर प्रदेश में अपने बलबूते मजबूत स्थिति में होगी । इस मौके पर उन्होंने महाकुम्भ में शहीद हुए श्रद्धालुओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर महाकुम्भ में हुई भगदड़ की न्यायिक जाँच की मांग कर शहीद हुए श्रद्धालुओं के परिजनों को पचास पचास लाख रूपये मुआवजा राशि के तौर पर देने की मांग की । बैठक में प्रदेश उपप्रमुख महेश अहूजा समेत शिवसेना के प्रदेश महामंत्री व व्यापार सेना के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश सचिव सुनील मिश्रा, विश्वजीत सिंह, विपिन शर्मा समेत उत्तर प्रदेश व्यापार सेना प्रमुख फुरकान खान ने अपने विचार रखे । आयोजन में उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के जिला प्रमुख समेत बड़ी संख्या शिव सैनिक मौजूद रहे ।