गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

लखनऊ : बेटा बना मॉ व बहन के जान का दुश्मन, मामला पहुचा थाने।||Lucknow : Son became enemy of mother and sister's life, matter reached police station.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेटा बना मॉ व बहन के जान का दुश्मन, मामला पहुचा थाने।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र सेनानी बिहार मे रहने वाला युवक अपनी मॉ और छोटी बहन की जान का दुश्मन बन हुआ है मामूली सी बात पर गाली गलौज और मारपीट पर उतारु हो जाता है हद तब हो गई एक दिन घरेलू कलह से बचने के लिए मॉ पास में दूसरे के घर चली गई तो बेटा आग बबूला होकर वहां पहुचा और हंगामा करने लगा। घर पहुचने पर लाठी लेकर गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। मजबूर होकर मॉ डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर अपनी और बेटी की जान बचाई।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार  थाना पीजीआई के सेनानी बिहार निवासी दिवाकर सिंह  पत्नी और बच्चों के साथ रहते है । 
इनकी पत्नी गुन्जन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि पत्नी बाहर रहते है घर 
अपने 32 वर्षीय बेटे मानवेंद्र सिंह बहू  पलक सिंह और अपनी 14 वर्ष की बेटी के साथ रहती है। 
आरोप है कि बहू पलक सिंह के उकसाने पर आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर बेटा मानवेंद्र हम मां बेटी को बुरी तरह से मारता पीटता है तथा दोनों को जान से मार देने की धमकियां भी देता है बीते मंगलवार की शाम को 5 बजे मेरी बेटी पास में ट्यूशन पढ़ने गई थी तो समय शाम 7:30 बजे मैं उसे लेने गई तो मेरा बेटा वहां पहुचकर उनके घर मे घुसकर मुझे और मेरी बच्ची को भ‌द्दी भ‌द्दी गालियां देकर मारने लगा तो उन लोगों ने बचाया बाद में मैं अपने पति को फोन द्वारा सारी घटना बताई। घर आने पर लाठी लेकर सारे कलोनी वासियों के सामने मारने के दौड़ा लिया भाग किसी तरह जान बचाई इसी अफरा तफरी में मेरी बेटी कहीं गुम हो गई कई घंटे की तलाश के बाद घर से काफी दूर डर कर बैठी थी उसको एक रिश्तेदार के घर सुरक्षित पहुंचा कर 112 डायल पर पुलिस को सूचना दी पुलिस के साथ अपनी दवा तथा कुछ कपड़े लेने घर गई तो मेरे बेटे और बहू द्वारा मुझे पुलिस के सामने भ‌द्दी भ‌द्दी गालियां देते हुए घर का दरवाजा खोलने से मना कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने पीडिता मॉ की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुट गई है।