लखनऊ :
मां-बाप की हत्या करने वाला बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल।।
◆दो सौ से अधिक कैमरें खंगालने के बाद पकड़ा गया आरोपी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र जबरौली गॉव मे जमीन के विवाद में मां-बाप की हत्या करने वाला हत्यारोपी बेटे को पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने मे कामयब रही। हत्यारोपी बृषकेत
कोर्ट में सलेण्डर करने की तैयारी कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित था।
विस्तार :
DCP SOUTH निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र जबरौली गॉव मे बीते 15 फरवरी की करीब 10 बजे वृषकेत उर्फ लाला ने जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी के बाद अपने माता पिता को हथौड़े से हमला कर घायल कर भाग गया था सूचना पाकर पुलिस ने दोनो लोगों अस्पताल पहुचाया जहाँ उनकी दु:खद मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बंध में थाना मोहनलालगं में मु0अ0स0-043/2025 धारा-103 (1) BNS पंजीकृत किया गया था। हत्या
आरोपी बृषकेतू ऊर्फ लाला की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 8 टीमो का गठन कर लगाया गया। और इसकी गिरफ्तारी हेतु 15000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीमे लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही थी आज मंगलवार को मुखबिर की सहायता से डबल हत्यारोपी बृषकेतू को गिरफ्तार कर उसके निशान देही पर घटना प्रयुक्त हथौड़ा बरामद किया गया है।
◆दौ सौ अधिक CCTV फुटेज और पम्पलेट के सहारे पहुची आरोपी के पास।
ACP रजनीश ने बताया कि दु:खद घटना के बाद गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीमे आरोपी की फोटो युक्त पम्पलेट छपवा कर लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज में सभी टीमो द्वारा लोगों को फोटो दिखाकर पूछताछ व जानकारी की गयी। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा करीब 200 सीसीटीवी फुटेज देखे गये इसके अतिरिक्त करीब 80 से 90 गांव में जाकर अभियुक्त की फोटो दिखायी गयी, लखनऊ आस पास करीब 300-400 किमी के रेंज में पुलिस टीम द्वारा खोजबीन की गयी। तब जाकर आज दिनांक 25.02.2025 को पुलिस टीम के अथक प्रयास से अभियुक्त वृषकेतु को लालपुर बस स्टैण्ड थाना क्षेत्र निगोहा के पास हाइवे से गिरफ्तार किया गया, जिसके निशादेही से आलाकत्ल हथौड़ा बरामद किया गया। जिससे पूछताछ की गयी जिसके क्रम में निम्न तथ्य पाया गये।
◆जमीन बेचने से था नाराज,बची जमीन बेचने का था डर।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ मे जानकारी मिली कि अभियुक्त के पिता द्वारा करीब एक साल पहले कुछ जमीन बेंची गयी थी जिसमें आरोपी वृषकेतु को कम पैसे दिये गये थे, जिससे वह नाराज रहता था। अभियुक्त के पिता के नाम करीब 17 बिसवा जमीन थी जिसकी वजह से उसको डर था कि उसके पिता द्वारा कहीं उक्त जमीन बेंच न दिया जाय। दिनांक 15/02/2025 अभियुक्त व उसके पिता के मध्य जमीन बेंचने के सम्बन्ध में कहा सुनी होने लगी जिसके पश्चात अभियुक्त योजना बद्ध तरीके से अपने पिता के साथ साथ माता के सिर पर लोहे का हथौड़ा मारकर हत्या कर दिया था।
◆घटना के बाद खेतो के रास्ते हुआ फरार।
डबल हत्याकांड का आरोपी घटना के बाद खेतो के रास्ते रायबरेली गया जहां पर वह 3-4 दिन ऊंचाहार तथा प्रतापगढ में पुलिस से बचने हेतु जगह बदल बदल कर मजदूरी कर के पैसा जुटाकर कोर्ट में आत्मसमर्पण करना चाहता था पुलिस से बचने के लिए बाल कटा लिया तथा दाढ़ी बढ़ा लिया। पुलिस इसको ट्रैस न कर पाये इसलिए यह फरार होते समय मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने पास नहीं रखा था। फिलहाल फरार चल रहे 15 हजार का इनामिया बृषकेतू को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।