लखनऊ :
प्राथमिक विद्यालय कल्ली पश्चिम में हुई मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना।
दो टूक : प्राथमिक विद्यालय कल्ली पश्चिम पीजीआई सरोजनीनगर लखनऊ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय की 111वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती की विधि विधान पूर्वक संगमरमर की भव्य मूर्ति स्थापित की गई । विद्यालय को तोहफे के रूप में मां सरस्वती की प्रतिमा दान करने वाली प्रधानाध्यापिका माधुरी देवी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां विद्यालय प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा से ज्ञान रूपी आशीर्वाद प्राप्त करती रहेंगी । आयोजन में मौजूद सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रीना त्रिपाठी ने विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माधुरी देवी के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती के मूर्ति शिक्षार्थियों के लिए ऊर्जा का केंद्र बनेगी । श्रीमती रीना ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को बताया की छह ऋतुओं में वसंत ऋतु के आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है । मानव समेत पशु-पक्षी भी उल्लास से भर जाते हैं । प्रति दिन नयी उमंग के साथ सूर्योदय होता है और नयी चेतना प्रदान कर अगले दिन पुनः आने का आश्वासन देकर चला जाता है । उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रकृति के विभिन्न रंगों से बच्चों में नई ऊर्जा के साथ प्रकृति के महत्व को समझना होगा । इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने जहां सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया । वहीं आयोजन में मौजूद बीआरसी के एआरपी ज्ञान प्रताप सिंह, संजय सिंह, भूपेश ओझा, उदय प्रताप सिंह व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनमोल सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापिका की भूरिभूरि प्रशंसा की ।