गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

लखनऊ : अंधविश्वास: तंत्र मंत्र के चक्कर मे दम्पति ने मासूम बच्ची की थी हत्या,महिला गिरफ्तार।||Lucknow : Superstition: Couple murdered an innocent girl in the name of black magic, woman arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अंधविश्वास: तंत्र मंत्र के चक्कर मे दम्पति ने मासूम बच्ची की थी हत्या,महिला गिरफ्तार।
पकड़े जाने के डर से पति ने पहले ही कर लिया था सुसाइड।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र में एक दम्पति ने तांत्रिक के कहने पर  साजिश के तहत अंधविश्वास के चलते हत्या कर दी गई। पुलिस घटना के बाद आत्महत्या करने वाले सोनू की पत्नी और साले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर दुबग्गा इलाके से लापता मासूम बच्ची की हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया।
विस्तार:
DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना दुबग्गा क्षेत्र बरावन खुर्द गॉव लापत हुई मासूम बच्ची के पिता की तहरीर पर 24 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर तलाश के लिए पुलिस टीमे गठित की गई थी। दूसरे दिन छात्रा का शव थाना सैरपुर क्षेत्र नाले में मिला था। जिसके पी०एम० रिपोर्ट के अवलोकन से धारा 103 (1) की बढोत्तरी करते हुए अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी सम्भावित रास्तों की CCTV कैमरों के सहारे छानबीन के दौरान
 जुगनू पत्नी सोनू पंडित निवासी हाल पता किराये का मकान एच 3/24 आम्रपाली योजना थाना दुबग्गा लखनऊ मूल पता ग्राम चौसार थाना अरवल जिला हरदोई उम्र करीब 32 वर्ष को 06.02.2025 समय 08.30 बजे कूड़ा चौरहा सर्विस लेन रोड़ से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे आरोपी महिला जुगनू ने जुर्म कबूल लिया है। सोनू ने छात्रा का अपहरण किया था इसके बाद तंत्र मंत्र कर कलावा से उसकी गला कसकर हत्या कर दी थी. जुगनू की निशानदेही पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल और अन्य चीजों को बरामद किया गया है
बता दें - थाना दुबग्गा क्षेत्र से 23 जनवरी से लापता हुई आठ साल की बच्ची का शव बीते शनिवार को थाना सैरपुर क्षेत्र नाले में मिला था इस मामले में दुबग्गा थाने में गुमशुदगी दर्ज थी बच्ची का शव सिर से पेट तक पन्नी से ढका था कपड़े भी बदले गए थे गले में तीन माला थीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से बच्ची की मौत की बात सामने आई इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में महिला का पति बच्ची का पीछा करते हुए देखा गया था।आरोपी बच्ची को साइकिल से अपने साथ लेकर गया था पुलिस ने शक के आधार पर सोनू पंडित और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और उसी दिन छोड़ दिया था इसके बाद सोनू पंडित ने घर जाकर खुदकुशी कर ली थी। 
शक्ति और बच्चे की लालच मे हत्यारा।पुलिस पूछताछ मे महिला ने बताया कि दिनांक 23.01.2025 को मै घर मे चाय बना रही थी कि समय लगभग 05.30 बजे शाम को मेरे पति घर मे एक 08 वर्षीय लडकी को लेकर आये जो मोहल्ले में घूम फिर कर डलिया में सब्जी रख कर बेचती थी उसको चाय पिलाने के बाद मेरे पति बोले कि मैं जो तंत्र मंत्र करता हू उसमें 01 लड़की की बलि चाहिये जब मै मना की तो मुझे मारे पीटे और डाट कर लडकी को गला पकड कर दबाने का प्रयास करने लगे तो वह घर में बने सिलेप से टक्करा कर नीचे गिर गयी और चिल्लाने लगी तो मुझे बोले की तुम इसका मुँह दबाओ तो मै लडकी का मुँह दबाये रखी और मेरे पति उसका गला दबाये रहे कुछ देर में बह लडकी हाथ पैर चलाना बन्द कर दी तो उसे जमीन पर लिटा हुआ छोड दिये और एक सफेद पन्नी मे गेदा का फूल और लौंग रख कर घर में टाग दिये।

उसके बाद हम लोग घर मे पड़े रहे भोर में मेरे पति उस लडकी को जो कास्टमैटिक का समान लाते है उसकी काले भूरे रंग की रस्सी से हाथ व पैर मोड कर बाध दिये तथा घर मे कास्टमैटिक की रखी हुई बाडी पन्नी में शव रख कर अपनी साइकिल जिस पर कास्टमैटिक का सामान रख कर फेरी लगा कर बेचते है उसके लकडी व शिशे के बने बाक्स जिसमे कास्टमैटिक के समान थे उसको निकाल कर उसके शीशे की तरफ किनारे किनारे कास्टमैटिक के क्रीम के डिब्बे लगा कर उसमे लडकी के शव को रख कर उसके उपर पेपर से ढक कर वाक्स को बन्द कर उसके उपर कुछ और डिब्बे बाध कर मेरे पति लडकी के शव को साइकिल से सुबह लगभग 07.00 बजे के बाद घर से निकल गये व उस लडकी के शव को बताये कि नदी के पार फेक आये थे किन्तु मुझे स्थान नही बताये थे।

घटना मे प्रयुक्त सामान की बरामदगी करते हुए अभियोग मे धारा 140(2)/238/3(5) बी०एन०एस० के अपराध पाये जाने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 137(2)/103(1) बी0एन0एस0 की घटोत्तरी व धारा 140(2)/238/3(5) बी०एन०एस० की वढोत्तरी की गई है जिसे नियमानुसार मा० न्यायालय महोदय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिलाकारागार लखनऊ भेजा जा रहा है।