लखनऊ :
तेलीबाग में बसंत पंचमी पर तहरीर भोज का हुआ आयोजन।।
दो टूक : अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल तेलीबाग द्वारा वरदानी हनुमान मन्दिर के पास बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को तहरी भोज का भव्य आयोजन किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत लखनऊ ब्यापारी और स्थानीय लोग भी काफि मात्रा में सम्मिलित हुए। यह आयोजन आपसी सामंजस्य, संवाद और सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
विस्तार :
अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल ईकाई तेलीबाग अध्यक्ष पतंजलि ने बताया कि हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी तेलीबाग के ब्यापारियों के सहयोग से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तहरीर भोज का बाजार मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व मे आयोजन किया गया। दोपहर से शुभारंभ होकर शाम तक तहरीर भोज का कार्यक्रम चलता रहा जिसमें ब्यापारी साथियों समेत समाज सेवक एवं पत्रकार बंधु,आम जन मानस ने तहरीर भोज कर भाई चारे एवं आपसी बन्धुत्व भाव दिखाया।
◆राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि तहरी भोज भारतीय संस्कृति में सामूहिकता और सहयोग का प्रतीक है। ऐसे आयोजन कार्यस्थल पर सौहार्द और आपसी विश्वास को बढ़ावा देते हैं साथी ही आपसी संवाद और सामूहिकता को मजबूती प्रदान करता है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ नगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी, जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, जिला महामंत्री सनत गुप्ता, डी एस शास्त्री जिला मीडिया प्रभारी,महामंत्री नितिन गुप्ता , उपाध्यक्ष नीरज सिंह, सचिव आदित्य राठौर, विधि सलाहकार अजीत गुप्ता,संरक्षक के . के मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, शब्बीर अहमद
◆राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए ब्यापारी।