बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

लखनऊ :डालीगंज मे सीवर पाइप बिछाए जाने से तीन दिन तक रहेगा यातायात डायवर्जन।||Lucknow: Traffic diversion will remain for three days due to laying of sewer pipes in Daliganj.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
डालीगंज मे सीवर पाइप बिछाए जाने से तीन दिन तक रहेगा यातायात डायवर्जन।।प
दिनांक 05.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ सीवरेज डिस्ट्रिक-3 पार्ट 1 फेस-1 योजना के अंतर्गत बाबूगंज पुलिस चौकी से डालीगंज एस0पी0एस0-1 तक सीवर लाइन बिछाने कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर दिनांक 05.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक अस्थाई रूप से यातायात / डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत रहेगीः -

1. आई0टी0 चौराहा से बाबूगंज नदवा बंधा की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात आई०टी० चौराहा से बाबूगंज नदवा बंधा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आई०टी० चौराहा से बायें होकर हनुमान सेतु तिराहा, सुभाष/परिवर्तन चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा।

अथवा

आई०टी० चौराहा से बाबूगंज नदवा बंधा की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात आई०टी० चौराहा से दाहिने चौराहा नं0-04 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2. डालीगंज पुल चौराहा की तरफ से आई०टी० चौराहा की तरफ आने वाला सामान्य यातायात डालीगंज पुल चौराहा से आई०टी० चौराहा की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात नदवा बंधा मोड़ से लखनऊ विश्वविद्यालय होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा।
नोट-सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यातायात पुलिस, लखनऊ