रविवार, 16 फ़रवरी 2025

लखनऊ :यू .डी .त्रिवेदी मेमोरियल फाउंडेशन ने गरीब की मदद मे आगे।||Lucknow: U.D.Trivedi Memorial Foundation comes forward to help the poor.||

शेयर करें:
लखनऊ :
यू .डी .त्रिवेदी मेमोरियल फाउंडेशन ने गरीब की मदद मे आगे।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के यू .डी .त्रिवेदी मेमोरियल फाउंडेशन असहाय एवं आर्थिक रुप कमजोर सपेरा अनुसूचित जनजाति के लोग को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने मे लगातार अपनी भूमिका निभा रहा है इसी क्रम बीते शनिवार को सपेरा बस्ती मे झोपड़ी मे रहने वाले को जीवनोपयोगी समान वितरित किया।
विस्तार:  
यू .डी .त्रिवेदी मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि संस्थान द्वारा पीजीआई क्षेत्र
देवी सिंह खेड़ा मे संचालित शिशु शिक्षा केंद्र के में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को तथा सपेरा समाज के अन्य गरीब परिवार के लोगों को बांस से बनाई टूटी झोपड़िया को पानी और धूप बचाने के लिए पॉलिथीन, त्रिपाल का वितरण किया गया है । इस दौरान रंजना सिंह, किरण सिंह, सूरज नाथ मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान ने सभी का आभार व्यक्त किया।।