रविवार, 23 फ़रवरी 2025

लखनऊ : बेकाबू डीसीएम फुटपाथ पर पल्टी,गन्ना दुकानदार गम्भीर रुप से घायल।||Lucknow : Uncontrolled DCM overturned on the footpath, sugarcane shop owner seriously injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेकाबू डीसीएम फुटपाथ पर पल्टी,गन्ना दुकानदार गम्भीर रुप से घायल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थानी पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 6 विशिष्ट पार्क के सामने रविवार सुबह बेकाबू डीसीएम अनियंत्रित होकर गन्ने की दुकान पर पलट गया। इस हादसे में गन्ना जूस दुकानदार गम्भीर रुप से घायल हो गया वहीं चपेट मे आयी बिक्की चकनाचूर हो गई।मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने गम्भीर रुप से घायल दुकानदार को एपेक्स ट्रामा सेंटर टू पहुँचाया और डीसीएम ड्राइवर को हिरासत मे लेकर थाने ले गई।
विस्तार
जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच थाना कैसरगंज क्षेत्र ईशनपुर कणडारा गॉव निवासी गन्ना दुकानदार कासिम पुत्र इसराइल अपने भाई इब्बन के साथ वृन्दावन योजना सेक्टर 6 ए विशिष्ट पार्क के सामने फुटपाथ पर गन्ना की दुकान लगाता है।
इब्बन ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे सेल्समैन आशीष समान देने आया और अपनी बिक्की यूपी 32 एल डब्ल्यू 8320 सड़क किनारे खड़ी कर के भाई कासिम को समान दे रहा था इसी दौरान बेकाबू डीसीएम यूपी 33 ए टी 6969 अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर पलट गया जिसकी चपेट मे आकर कासिम गम्भीर रुप से घायल हो गया। वही सेल्समैन की बिक्की कबाड़ हो गई, सुबह टहल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को एपेक्स ट्रामा सेंटर टू पहुँचाया, जहाँ पर उसका इलाज चल रहा हैं।
पुलिस के अनुसार घायल कासिम को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।