लखनऊ :
बेकाबू डंपर ने युवक-युवती को रौंदा, दोनो की हुई दर्दनाक मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर विस्तार में बीती रात बेकाबू डंपर ने बाइक सवार युवक युवती दो लोगों को रौंद दिया । राहगीरों की मदद से दोनों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी।
आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना-गोगतीनगर विस्तार क्षेत्र बीते बुधवार देर रात्रि समय करीब 00.30 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित शालीमार वन वर्ड के पास जृब से घर वापस जा रहे बाईक सवार युवक युवती को बेकाबू ट्रक डंपर 41ंज 3223 ने मोटरसाइकिल मे टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनो घायल हो गए हैं राहगीरों
ने पुलिस सूचना देते हुए दोनो को लोहिया अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने दोनो को मृतक घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई।
पुलिस के मुताबिक मृतक दोनो युवक युवती की पहचान मानसी राजपूत 20 वर्ष पुत्री जुगनू राजपूत निवासी ग्राम बाग मऊ थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ व मृतक युवक का नाम जोसिन 19 वर्ष पुत्र अच्छे निवासी ग्राम मलेशिया मऊ थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ के रुप मे हुई है। दोनो जॉब कर के घर जा रहे थे रास्ते मे हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना पाकर मृतको के परिजन मौके पर पहुचे । मृतकों के शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक डंपर का पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
की गई तथा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया गया तो दिनांक-05.02.2025 को समय लगभग 11.30 बजे रात्रि सड़क पर मुड़ रहे डंपर में मोटरसाइकिल सवार तेजी से अनियंत्रित होकर बाइक लेकर उक्त ट्रक में टकराते हुए दिखाई दिया।
डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जाकर थाना स्थानीय पुलिस जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त बाइक सवार लड़की और लड़के को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया जानकारी हुयी कि मृतक लड़की का नाम मानसी राजपूत पुत्री जुगनू राजपूत निवासी ग्राम बाग मऊ थाना गोमती नगर विस्तार उम्र लगभग 20 वर्ष व मृतक लड़के का नाम जोसिन पुत्र अच्छे निवासी ग्राम मलेशिया मऊ थाना गोमती नगर विस्तार उम्र लगभग 19 वर्ष है। मृतक के परिजन सूचना पर मौके पर मौजूद हैं। *मृतकों के शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक डंपर का पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*