लखनऊ :
बरात मे अनचाहे मेहमान तेंदुए से मची अफरा-तफरी दशहत मे बराती घराती।
◆रेस्क्यू करने पहुची टीम का सिपाही घायल,दुल्हे की बच्ची जान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वरन पारा इलाके मे बीते बुधवार को एक विवाहोत्सव में बिन बुलाए ऐसा अनचाहा मेहमान आ धमका कि लोगों की धिग्धी बंध गई। रंग में भंग डालने वाला तेंदुआ को देख शादी लान में ऐसी दहशत फैली कि डर के मारे लोग नाश्ते, खाने की प्लेटें फेंक जान बचाने के लिए मेजों के नीचे व पंडालों के पीछे छुप गए। समारोह के पलों को कैमरे में कैद कर रहा फोटोग्राफर इतना भयभीत हुआ कि मैरिज लान की दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर रेस्क्यू करने पहुची वन विभाग की पुलिस टीम के एक सिपाही पर तेंदुए ने हमला दिया। वह घायल हो गया। लान में तेंदुए के छिपे होने से की दहशत से विवाह की रस्म रुक गई ।
लॉन के मालिक रहमान और हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने लॉन में तेंदुए को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंची।और रेस्क्यू अभियान मे जुटी रही।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार लखनऊ के मानक नगर आरडीएसओ निवासी ज्योति अग्रवाल और सिंगार नगर आलमबाग की शादी पारा क्षेत्र बुद्धेश्वर के निकट एमएम लान में बीते बुधवार को थी। रात 9:30 बजे लॉन मे आए मेहमान नाश्ता कर रहे थे। कुछ खाना खा रहे थे तो घराती विवाह के रीति-रिवाज में जुटे थे। बरात आने वाली ही थी कि इसी बीच बिन बुलाए अनचाहे मेहमान तेंदुआ अचानक घुस आया लोग घबरा गए अफरा तफरी मच गई। हर कोई अपनी जान बचाने मे जुट गए। तेंदुआ नीचे से छलांग लगाकर दूसरी मंजिल पर पहुंचा। वहां वीडियोग्राफी कर रहा शरद गौतम भयभीत होकर नीचे गिर पड़े और घायल हो गए उसे लालबाग के अस्पताल में भर्ती कराया है। तेंदुए की सूचना पाकर कछौना के क्षेत्रीय वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और लॉन खाली करा कर तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च अपरेशन शुरु किया।
पुलिसकर्मी सीढ़ी से लोगों के साथ उतर रहे थे की तभी तेंदुए ने सिपाही मुकद्दर अली को पंजा मारकर लहूलुहान कर दिया वह गिर पड़े। दूल्हा-दुल्हन और बराती देर रात तक बाहर गाड़ियों में बैठे रहे और वन विभाग की टीम देर रात तक जुटी रही।
डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय ने बताया कि लॉन में तेंदुआ होने की सूचना पर उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है रेस्क्यू करने की कोशिश की गई रात लगभग आठ बजे घुसे इस तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रात के साढ़े तीन बजे उसे पकड़ा जा सका।
◆कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ।