लखनऊ :
वाहन चोरों ने घर के सामने खड़ी कार किया पार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व रात्रि समय बेखौफ चोरों ने घर के सामने खड़ी कार पार कर दी जिसकी करतूत घर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई कार मालिक ने फुटेज आधार पर आशियाना थाने पहुँच शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार आशियाना के एलडीए कॉलोनी सेक्टर जे रेल नगर निवासी विनय कुमार के अनुसार बीते शनिवार रात्रि करीब 11 बजे चोरों ने उनके घर के सामने खड़ी गाड़ी यूपी 93 बीके 7781 पार कर मौके से फरार हो गए। चोरों की करतूतें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने में पहुंच पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गया है।