लखनऊ :
पुलिस मुठभेड़ मे शातिर बदमाश गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।।
◆दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले है दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र पिपरसन्ड मे रविवार की देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान हुई पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार हुआ। गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी हास्पिटल भिजवाया जहाँ इलाज और पूछताछ की गई। बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस व खोखा के साथ मौके से एक स्कूटी मय कूटरचित नम्बर प्लेट व एक मोती की माला मय पीली धातु का लाकेट लगा व नगदी बरामद हुआ है।।
विस्तार :
DCP साउथ ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर दौराने 23 फरवरी की रात थान सरोजनीनगर क्षेत्र पिपरसंड मे पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो स्कूटी से आ रहा था उसे चेकिंग हेतु रोका गया तो स्कूटी मोड़कर भागने लगा जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस की जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया।हिरासत मे लेकर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया और
घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी ।
पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अकरम उर्फ पप्पू उर्फ सलमान उर्फ चिकना पुत्र गफ्फूर निवासी कुतुबपुर डालीगंज थाना हसनगंज लखनऊ बताया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना कारित करने के फिराक में जा रहा था उसके कुछ अन्य साथी भी ट्रांसपोर्टनगर,नादरगंज क्षेत्र की तरफ मौजूद है। इसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ समय पूर्व ट्रांसपोर्टनगर में हुई चोरी की घटनाओं को कारित किया जाना बताया गया।
गिरफ्तार बदमाश दिन मे ई रिक्शा चलाता है और गिरोह बनाकर रात में चोरी की घटना को अंजाम देता है इसके विरुद्ध दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।
◆फर्जी नम्बर प्लेट के वाहन से चोरी की घटना को देता अंजाम।
पुलिस के मुताबिक यह एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी नम्बर प्लेट की स्कूटी से बंद मकानों की पहले रेकी करता है और फिर उस खाली मकान में सभी मिलकर ताला तोड़कर चोरी कर लेते है। इसके कुछ साथी ईको वैन से इन्हें घटनास्थल पर छोड़कर घटनास्थल के आस पास अपने ईको वैन को खड़ी कर लेते है तथा घटना के पश्चात उसमे बैठकर फरार हो जाते है।