लखनऊ :
पत्नी ने पति समेत तीन लोगों पर गाली गलौज मारपीट का दर्ज कराया केस।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र राम टोला तेलीबाग मे रहने वाली महिला ने पति समेत सासु और ननद पर गाली गलौज मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विस्तार:
थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग के राम टोला
खरिका निवासी रेखा पत्नी शेरपाल सिंह निवासनी ने थाने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीते बुधवार सुबह लगभग 9 बजे मेरा पति हमारे बच्चो को मारने लगे जब मै बीच बचाव करने पहुची तो मेरी सास (रानी देवी), नन्द (प्रिया सिंह उर्फ प्रियंका), व पति शेरपाल सिंह तीनो लोग मिलकर मुझे गन्दी गन्दी गाली देकर मुझे मारने पीटने लगे और धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया। पडोसियों के कहने पर मुझे घर में आने दिया और कहा कि घर में चुपचाप रहो, किसी से कुछ कहोगी तो तुम्हे यही मार कर जमीन में गाढ दीया जायेगा। और किसी को कुछ पता भी नही चलेगा, इससे पहले भी 8 मार्च 2024 को भी ऐसी ही मारपीट किया था ।उस समय भी थाने शिकायत की थी लेकिन पुलिस के समझाने पर सास और पति से समझौता कर लिया। ऐसा ही इन्होने 30 दिसम्बर 2022 को किया था तब मेरी तबीयत इसके पीटने पर ज्यादा खराब हो गयी थी तब इसको पूरी रात थाने में रखवाया था। व मेरे भाई बहनो के समझाने पर मायके चली गयी थी।
पुलिस मुताबिक पीडिता महिला की तहरीर पर पति समेत तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।