रविवार, 23 फ़रवरी 2025

लखनऊ : पत्नी गई मायके पति ने तोड़ दिया दम।||Lucknow : Wife went to her parents' house, husband died after drinking alcohol.||

शेयर करें:
लखनऊ :  
पत्नी गई मायके पति ने तोड़ दिया दम।।
मूर्छित हालत मे पुलिस को मिला भिजवाया हास्पिटल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के एकता नगर कल्ली पश्चिमी मे किराए पर रहने वाले डाला चालक पति की शराब की लत से तंग आकर पत्‍नी मायके चली गई तो पति और शराब पीने लगा रविवार सुबह साहू कालोनी मे मूर्छित हालत मे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुची पुलिस ने इलाज के लिए CHC मोहनलालगंज भिजवाया जहाँ इलाज के दौरान डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया।
विस्तार
सूत्रों के मुताबिक जनपद रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्र राजा मऊ गॉव के रहने वाले जीतू सोनी पुत्र बुद्धू सोनी उम्र करीब 30 वर्ष अपनी पत्नी लक्ष्मी सोनी,बच्चे के साथ एकता नगर कल्ली पश्चिम पीजीआई लखनऊ में किराए पर रहकर डाला चलाने का काम करता था। जीतू सोनी शराब पीने का आदी था शराब की लत से तंग आकर पत्नी लक्ष्मी बीते शनिवार को अपने मायके चली गई। तब से जीतू और शराब पीने लगा रविवार सुबह साहू कालोनी मे मूर्छित हालत मे पड़ा हुआ देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी इन्चार्ज प्रभात बलिया हमराही के साथ पहुचे और इलाज के लिए डाला चालक जीतू को आनन-फानन मे सीएचसी मोहनलालगंज भिजवाया कर परिजनों सूचना दी। जहाँ इलाज के दौरान डाक्टरों ने जीतू को मृतक घोषित कर दिया। 
चौकी इन्चार्ज प्रभात बलियान ने बताया कि डाला चालक जीतू सोनी मरणासन्न हालत मे मिला था जिसे इलाज के लिए हास्पिटल भेजा गया जहाँ डाक्टर ने जांचोपरांत मृतक घोषित कर दिया । सूचना पाकर हास्पिटल पहुचे परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए शव लेकर चले गए है। मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है।