लखनऊ :
इलाज के दौरान महिला की मौत परिजनों ने हास्पिटल में किया हंगामा।
◆परिजनों ने लपरवाही का लगाया आरोप।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 8 में स्थित
वेलसन हॉस्पिटल में मंगलवार दोपहर को इलाज के दौरान एक महिला की मौत से नाराज परिजनों ने लपरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल ने पुरानी कैस समरी में हेरा फेरी कर दी और मांगने पर देरी से दूसरी केस समरी बदल कर दे रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत करवाया। इसके बाद मृतका का भाई पुलिस से लिखित तहरीर देकर शव का बिना पोस्टमार्टम कराए वापस चले गए ।
विस्तार :
पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया की बहन दर्शिका सचान पत्नी सौरभ सचान के जावित्री अस्पताल, तेलीबाग, लखनऊ में सीजेरियन ऑपरेशन में हई घोर लापरवाही जिससे कारण उत्यधिक रक्तस्राव के चलते हालत अत्यन्त गंभीर हो गई थी जिसके उपरान्त उनका दोबारा ऑपरेशन बिना किसी परिवारीजन के सहमति से कर दिया गया तथा आनन-फानन में उन्हें विल्सन हास्पिटल, वृन्दावन, लखनऊ में रिफर कर दिया गया जहाँ उपकरण एवं दवाओं में रखा। उनके कार बेहद नाजुक बताई गया कि जावित्री अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा गलत ऑपरेशन कर नस काट दी गई थी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण रोगी को सेप्टिक शॉक हो गया। विल्सन अस्पताल द्वारा जो जावित्री अस्पताल का रिफरल लेटर एवं केस समरी दी गयी थी वह विल्सन अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराने में आनाकानी की जा रही है। इसके पहले भी जावित्री अस्पताल पर इलाज में लापरवाही और डॉक्टर पर मनमानी के आरोप लग चुके हैं।