लखनऊ :
इन्वेस्ट का झांसा देकर महिला से लाखों रुपए की धोखाधड़ी।
दो टूक : लखनऊ के थाना अशियाना क्षेत्र में एक महिला से साइबर ठगों ने इनवेस्टमेंट करने पर 60 प्रतिशत कमीशन का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए,अब और पैसे भेजने पर सारे पैसे वापस करने का झांसा दे रहे हैं। पीड़ित ने आशियाना ने मे लिखित शिकायत कर रखी है।
विस्तार:
आशियाना इलाके में रहने वाली कीर्ति शुक्ला ने बताया कि उसकी टेलीग्राम आई डी पर, प्रिया रेड्डी नाम की यूजर से मेरी बात हुई, उसने ऑन लाइन इनवेस्टमेन्ट के बारे में बताया। पहले उसने मुझे कुछ 1000, 500 रुपए डाले, और मुझे लालच दिया कि जितना तुम इनवेस्ट करोगी, उसका तुमको 60 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। जिस पर बीती 2 फरवरी को कीर्ति शुक्ला ने अपने खाते से गूगल पे के माध्यम से उनके बताए खातों में कुल एक लाख रुपए डाल दिया। लेकिन उन्होंने कमीशन और पैसे वापस नहीं किए, साइबर जालसाज अब 1लाख 65 हजार रुपए और इनवेस्टमेंट करने को कह रहा है कि आपके कुल 372000 वापस कर देगा।
पीड़िता की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।