लखनऊ :
मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र अहिमा मऊ रामजानकी मंदिर मे रखी दानपेटी तोड़कर नगदी चोरी करने वाले शातिर युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
इस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामबक्स दास पुत्र मुन्नालाल निवासी रामजानकी मंदिर चढाई का पुरवा थाना सुशान्त गोल्फ सिट लखनऊ ने स्थानीय थाने मे लिखित सूचना दिया की दिनांक 19.02.2025 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा राम जनकी मंदिर मे रखी दानपेटी का ताला तोडकर नगदी चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के दौरान दिनाँक 23.02.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर शातिर युवक पकड़ लिया गया। जिसका नाम सर्वेश कुमार पुत्र मायाराम निवासी ग्राम सेमरिया थाना सकरन जनपद सीतापुर हाल पता शिमला रिसार्ट सुल्तानपुर रोड लखनऊ उम्र 19 वर्ष को एचसीएल की तरफ से आते वाटर टैक गोल चक्कर से गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से मंदिर की दान पेटी से चोरी किये हुये कुल 12770/- रुपये बरामद करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्त सर्वेश कुमार उपरोक्त को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
◆
पूछतांछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 19.02.2025 की रात्रि लगभग 12 से 01 बजे के बीच सर्वेश कुमार शिमला रिसार्ट से निकलकर पास की गुमटी पर सिगरेट पिया व पैदल पैदल अहमामऊ चौराहे के पास स्थित राम जानकी मंदिर में पीछे की तरफ से अन्दर पहुंचा देखा कि मंदिर के पुजारी सो रहे थे। जिसका फायदा उठाकर मंदिर में रखे दानपात्र को ताला तोडकर उसे पीछे ले जाकर उसमें से कागज की नोटों को अपने दोनों जेबों में भरकर वापस पीछे के रास्ते से निकलकर शिमला रिसार्ट आ गया सिक्कों को दान पात्र से नहीं निकाला था। तत्पश्चात कागज की नोटों को गिना तो लगभग 21000 रुपये थे। जिसमें से अभियुक्त सर्वेश कुमार ने कुछ रुपये अपने शौक पूरे करने में खर्च कर दिया जो पैसा मेरी जेब से आप लोगों को प्राप्त हुआ है यह पैसा उसी चोरी का शेष बचा पैसा है।
◆गिरफ्तार भेजे गए युवक का नाम।
सर्वेश कुमार पुत्र मायाराम निवासी- ग्राम-सेमरिया थाना सकरन जनपद सीतापुर हाल पता शिमला रिसार्ट सुल्तानपुर रोड लखनऊ उम्र-19 वर्ष
◆ मु0अ0सं0-89/2025 धारा 331 (4)/305(a)/317(2) बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ।
◆बरामदगी-
कुल 12770/- रुपये बरामद किये गये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम।