लखनऊ :
मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना मे हुई मोत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम प्रवेश गौड के रूप में हुई है जो कुशीनगर जिले के जोखवा बुजुर्ग गांव का निवासी था।मृतक के भाई सुग्रीव गौड़ ने पीजीआई को पुलिस को तहरीर दी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार बीते रविवार सुबह लगभग 5:30 राम प्रवेश गौड रविवार सुबह मार्निंग वॉक पर घर से निकले हुए थे वृन्दावन मे टहलते समय तेज रफ्तार एक काली रंग की गाड़ी ने उन्हे पीछे से टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर भाई सुग्रीव गौड़ मौके पर पहुंचे और उन्हें नजदीकी पीजीआई ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक वृन्दावन योजना में अपनी पत्नी अनीता और दो बच्चों के साथ रहकर मजदूरी करते थे।
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है जांच की जा रही है और आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।।