मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

लखनऊ : दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल।||Lucknow : Youth accused of rape arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके मे रहने वाली युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का आरोपी युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र मे रहने वाली पीडिता ने थाने मे तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा रखा था जांच पड़ताल के दौरान आरोपी युवक उदित को पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
पीडिता का आरोप है कि कपड़े बदलते वक्त छुपकर उदित नामक युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कर ब्लैकमेल जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाना एवं गर्भवती हो जाने पर दवा खिलाकर गर्भपात कराना तथा विरोध करने पर जान माल की धमकी देने का है।
पीडिता सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 57/25 धारा 64/89/77/351(2) बीएनएस व 3 (2)V ST/SC ACT पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम के द्वारा छानबीन के मुखविर खास की सूचना पर सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र छोटी घुसवल गांव के से पास मंगलवार को उदित मिश्रा पुत्र तुलसी राम मिश्रा निवासी मिश्रन पुरवा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी युवक उदित ढाबे पर खाना बनाने का काम करता है इसके विषय मे अन्य जानकारी की जा रही है।