लखनऊ :
आलमबाग रेलवे कॉलोनी में रहने वाले युवक ने लगाई फांसी हुई मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
आलमबाग क्षेत्र रेलवे के चालीस क्वांटर कालोनी में रहने वाले युवक ने मंगलवार शाम घर के कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर लिया । परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव फंदे से उतार कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां जांचोपरांत डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग क्षेत्र के रेलवे के चालीस क्वाटर कालोनी में रहने वाला ऋतिक सिंह पुत्र स्व० नीम बहादुर के परिजनों की माने तो मंगलवार शाम ऋतिक घर पर अकेला था । इसी दौरान घर में लगे पंखे के हुंक के सहारे ऋतिक ने फांसी लगा ली । देर शाम घर लौटे परिजनों ने बेटे को फंदे से लटका देख मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतार कर इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । मृतक की माँ नेकी रेलवे के सीएनडब्ल्यू कारखाने में खलासी के पद पर कार्यरत हैं । मृतक के परिवार में मां नेकी समेत बड़ा भाई ऋषि व एक बहन बबीता हैं ।