लखनऊ :
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर आरक्षी हुआ घायल।
डियूटी कर देर रात घर लौट रहा था सिपाही।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर रात विधानसभा से डियूटी पूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार सिपाही को अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया । वाहन की ठोकर से सिपाही सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया । मौके पर मौजूद राहगीरों व स्थानीय लोगों ने घायल के परिजनों को मामले की सूचना देकर घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया । सूचना पर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे परिजन घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है । इलाज के दौरान बुधवार घायल सिपाही के बड़े भाई ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
मूलरूप से जनपद कन्नौज का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार पुत्र मन्नालाल वर्तमान में अपने परिवार संग आशियाना के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एल में रहता है और पीजीआई थाने में आरक्षी के पद पर तैनात है । बीती 7 फरवरी की देर रात लगभग 11:30 बजे धर्मेंद्र कुमार विधानसभा में लगी ड्यूटी समाप्त कर अपनी बुलेट से घर लौट रहा था कि इसी दरम्यान नाबार्ड के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन धर्मेंद्र कुमार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया । वाहन की टक्कर से सिपाही धर्मेंद्र सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गए । मौके पर मौजूद राहगीरों व स्थानीय लोगो ने घायल के परिजनों को मामले की सूचना देकर घायल सिपाही को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया । सूचना पर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन सिपाही को इलाज के लिए निजी अपोलो अस्पताल ले गए जहां घायल का इलाज चल रहा है । घायल सिपाही के बड़े भाई अमित कुमार पुत्र मुन्नालाल ने बुधवार अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध लिखित शिकायत दी । घायल के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । घायल के बड़े भाई अमित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उसके छोटे भाई के हाथ की उंगली व बाए पैर की हड्डिया चार जगह से टूट गई है और बुलेट बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।