लखनऊ :
सिरफिरा शोहदा लड़कियों के क्लास मे घुसकर की छेड़छाड़,मामला पहुचा थाने।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के जय प्रकाश नगर स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर स्कूल में चल रही कक्षाओं के दौरान शनिवार सुबह एक सिरफिरा शोहदा छात्राओं से भरी कक्षा में घुस कर अजीबो गरीब हरकते करने लगा । शोहदे की हरकत को देख छात्राएं दहशत में आ गई । विद्यालय प्रशासनने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शोहदे को हिरासत में लेकर थाने चली गई।
विस्तार:
पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए शोहदे ने पूंछतांछ में अपना परिचय आकाश भारती पुत्र असन लाल निवासी शक्ति नगर भिलावाँ थाना कृष्णा नगर का रहने वाला है
स्कूल मे क्लास के दौरान अन्दर घुस गया था विरोध करने अभद्रता की। बात-चीत से कुछ ठीक नही लग रहा है स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई लिखित शिकायत न मिलने पर शोहदे के विरुद्ध शांतिभंग में कार्यवाही की जा रही है ।