लखनऊ :
महिला चोर गैंगे ने यात्रा कर रही महिला की चेन उड़ाई।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के एच सी एल के पास ई-रिक्शा में झुण्ड बना कर घुसी शातिर महिला चोरों ने पहले से बैठी एक महिला के गले से सोने की चेन चोरी कर फरार हो गई।
पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर देकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लज्जावती 50 वर्ष हुसैनाबाद,लोनी कटरा, जनपद बाराबंकी में रहती हैं पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह सोमवार को अपने मायके अमौसी गई थी, मंगलवार सुबह करीब दस बजे घर वापस जाने के लिए अहमामऊ से एक ई रिक्शा में बैठी थी, इसी दौरान पाँच महिलाओं का झुंड ई रिक्शा में बैठ गया।इसके बाद बातों में उलझा दिया और एच सी एल पुलिस चौकी के पास उतर गई। उनके जाने के बाद पता चला कि सोने की चेन गायब थी। पीड़िता ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।