लखनऊ :
रील बनाकर पैसे कमाने का लालच दे युवती से ठगी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णानगर क्षेत्र एलडीए कॉलोनी सेक्टर - जी में रहने वाली युवती को जालसाज महिला ने अपने झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दिया । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाने में मामले की लिखित शिकायत दी।
विस्तार:
कृष्णानगर थाना अंतर्गत कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - डी 1 में रहने वाली युवती प्रियंका आर्य पुत्री त्रिलोक राम आर्य की माने तो बीती 9 फरवरी को उन्होंने फेसबुक पर रील्स बना कर घर बैठे पैसा कमाने का प्रचार देख लिंक पर क्लिक कर दिया । लिंक पर क्लिक करते ही टेलीग्राम पेज खुल गया जिसके माध्यम से उनकी पहचान शानवी विस्णुका नामक महिला से हुई । जालसाज शानवी ने युवती को मुनाफे का प्रलोभन देकर छोटे छोटे टॉस्क देकर मुनाफा दिया । कुछ दिनों के उपरांत पीड़िता को बड़ा टॉस्क देकर मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर ऑनलाइन 53 हजार रूपये ट्रांसफ़र करा कर पैसा निवेश करने की बात कही । पीड़िता के द्वारा टॉस्क पूरा करने के उपरांत भी जालसाज महिला पीड़िता को पैसे देने की बजाय पैसो की मांग करने लगी । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।