लखनऊ :
रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत मिला युवक का शव।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र डीआरएम पुलिया निकट निकली आलमनगर उतरेठिया रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर ढाई बजे क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस ने मृतक की पहचान हो जाने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
कृष्णा नगर पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रदीप पाण्डेय पुत्र राज कुमार पाण्डेय तुलसी बिहार कालोनी जलालपुर राजाजी पुरम निवासी के रूप में हुई है। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन की सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई संदीप ने अपने भाई के रूप में हुई है। शव की पहचान हो जाने पर मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।