बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

लखनऊ :तगादा करने पहुची महिला से छेड़छाड़,मामला पहुचा थाने केस दर्ज।||Lucknow:A woman who came to collect money was molested,The matter reached the police station and a case was registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तगादा करने पहुची महिला से छेड़छाड़,
मामला पहुचा थाने केस दर्ज।।
आरोपी से बैंक की साप्ताहिक किस्त लेने गई थी महिला।
दो टूक : आशियाना क्षेत्र में रह कर एक निजी बैंक के ऋणदाताओं से साप्ताहिक किस्तों की वसूली करने वाली महिला को एक ऋणदाता ने अपने अन्य साथियों संग कमरे में बंद कर अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत कर महिला के कपड़े फाड़ दिए । महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कमरे के बाहर खड़े उसके अन्य साथी ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पुलिस को आता देख आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले । पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने पहुंच कर आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 
विस्तार :
जानकारी के अनुसार आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली व बंधन बैंक समूह से जुड़े लोगों से साप्ताहिक किस्त वसूल कर बैंक को जमा करने वाली महिला की माने तो बीती 8 फरवरी की दोपहर वह औरंगाबाद जांगीर में रहने वाले अरविन्द पुत्र बेचालाल के घर साप्ताहिक किस्त के आठ सौ रुपये लेने गई थी । अरविंद ने महिला से रात में आकर किस्त लेने की बात कह वापस भेज दिया । रात करीब 9:30 बजे अपने एक अन्य सहयोगी के साथ किस्त लेने अरविंद के घर गई महिला को अरविंद ने घर के अंदर बुला लिया जबकि उसके सहयोगी को घर के बाहर ही खड़ा कर दिया । महिला का आरोप है कि कमरे में आरोपी अरविंद समेत राम सुमरिन नामक एक अन्य व्यक्ति मौजूद था । पीड़िता के कमरे में घुसते ही आरोपियों ने कमरा अन्दर से बन्द कर लिया और पीड़िता के निजी अंगों से जबरन छेड़छाड़ करने लगे, विरोध करने पर आरोपियों ने उसके कपडे फाड दिए । महिला ने शोर मचाने पर आरोपी अरविन्द का बड़ा भाई भी कमरे आ गया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए तीनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया । बाहर खड़े महिला के सहयोगी ने कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज सुन मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । पुलिस को आता देख तीनों आरोपी पीड़िता को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । पीड़िता ने स्थानीय आशियाना थाने पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है ।