लखनऊ :
कार की टक्कर से गंभीर रूप घायल युवक ने दर्ज कराई एफआईआर।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के रहने वाले एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ,जिसे लोगों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां से उपचार के बाद पीड़ित ने कार नम्बर के आधार पर तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार पीडित सूरज जागेश्वर कोरी, रुचि खण्ड 3/295 शारदा नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह बीती 8 फरवरी करीब साढ़े तीन बजे अपने कार्य हेतु घर से आशियाना की ओर जा रहे थे, अभी वह एस बी आई के सामने पहुंचे थे, कि कार जिसका नं0 यूपी 32 एल एक्स 6163 वैन्यू ने टक्कर मार दी, काफी चोटें आई एवं आस-पास के राहगीरो की मदद से प्रार्थी को निकटतम सरकारी अस्पताल लोकबन्धु श्रीराज नारायण चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां से लौटने पर पीड़ित ने आशियाना कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।