लखनऊ :
दिनदहाड़े स्कूटी चोरी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे,स्कूटी बरामद।
◆थाना सुशांत गोल्फसिटी से चारी के मामले मे जा चुका है जेल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी से दिनदहाड़े घर के सामने खड़ी स्कूटी चोरी करने वाले शातिर युवक को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान युवक कोस्कूटी संग धर दबोचा। पकड़े गए से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक सुशांत गोल्फसिटी थाने से चोरी के मामले जेल जा चुका है।
विस्तार :
थाना पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते.हुए बताया कि साउथ सिटी पीजीआई रायबरेली रोड़ निवासी जयप्रकाश ने बीते 17 फरवरी को स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि घर के सामने खड़ी काईनेटिक होंडा स्कूटर संख्या UP32FC6357 को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। स्कूटी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला। मिली तहरीर के आधार पर पर मु0अ0सं0 79/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 नेहा राजपूत को सुपुर्द की गयी।
पुलिस टीम के साथ दिनांक 21.02.2025 को दौराने चेकिंग एमिटी इण्टरनेशनल स्कूल के पीछे शहीद पथ अण्डर पास सेक्टर 8 वृन्दावन योजना से स्कूटी के साथ युवक पकड़ा गया। पूछताछ मे अपना नाम आयुष राय उर्फ संजू सेनानी बिहार रायबरेली रोड तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ का रहने वाला बताया है। उसके कब्जे से चोरी गये वाहन स्कूटी संख्या-UP32FC6357 (चेचिस नम्बर ME4JF501KD8539949 तथा इंजन नम्बर JF50E80538731) बरामद हुई है। गिरफ्तार आयुष इससे फहले भी सुशांत गोल्फसिटी थाने से चोरी के मामले जेल जा चुका है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु.अ.सं. 79/2025 धारा 303(2) मे धारा 317 (2) की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।