सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

लखनऊ :दिल्ली हादसे के बाद जागे रेल प्रशासन ने चारबाग मे की चाक चौबंद व्यवस्था।||Lucknow:After the Delhi accident, the railway administration woke up and made tight security arrangements in Charbagh.|||

शेयर करें:
लखनऊ :
दिल्ली हादसे के बाद जागे रेल प्रशासन ने चारबाग मे की चाक चौबंद व्यवस्था।।
◆रेल प्रशासन व अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने संभाली कमान।
दो टूक : दिल्ली में शनिवार हुए रेल हादसे के बाद जागे रेल प्रशासन ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज को जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस को रविवार शाम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया । प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रविवार शाम रेल प्रशासन के अधिकारी व राजकीय रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी० ने भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों संग यात्रियों को सुरक्षित प्रयागराज रवाना करने व सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद संभालते हुए यात्रा के लिए प्लेटफार्म पर एकत्र श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेल कोचों में बैठाया । रविवार शाम चारबाग से प्रयागराज जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस के प्रत्येक कोचों के दरवाजों पर जहां जीआरपी व आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहे वहीं अपर पुलिस महानिदेश रेलवे प्रकाश डी० बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों संग ट्रेन रवाना होने तक प्लेटफॉर्म संख्या दो पर घूमते और यात्रियों की परेशानियों का जायजा लेते दिखे । श्रद्धालुओं को खचाखच भरी कोच में बैठाने के लिए रेल प्रशासन की तरफ से प्लेटफार्म दो पर अपनी टीम के साथ मौजूद चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म इंस्पेक्टर राकेश कन्नौजिया महिला बोगी में घुसे पुरुषों को महिला कोच से बाहर निकाल कर कोच में महिला यात्रियों को बैठाने के साथ साथ ही ट्रेन की अन्य बोगियों में रास्ता घेर कर खड़े लोगों को किनारे करवा कर प्लेटफॉर्म एकत्र श्रद्धालुओं को कोच में बैठाते दिखे । 
खचाखच भरे कोच का यात्रियों ने अंदर से बंद किया दरवाजा :
गंगा गोमती रवाना होने से कुछ वक्त पूर्व ही यात्रियों से खचाखच भरी बोगियों में बैठे कुछ लोगों ने कोच के दरवाजों को अंदर से बंद कर लिया, जिससे बाहर खड़े यात्रियों का कोचों में बैठ पाना मुश्किल हो गया और प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई । अफरातफरी देख मौके पर मौजूद रेल प्रशासन व पुलिस कर्मियों ने कोच के अंदर बैठे यात्रियों को समझा बुझा कर दरवाजा खुलवाया और लोगों को कोच के अंदर भेजा । यहां तक कि यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस व रेल कर्मियों ने यात्रियों को लगज कोच में बैठा दिया ।