शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

लखनऊ :टीन शेड से बने मकान मे लगी आग झुलस कर बुजुर्ग की मौत।|Lucknow:An old man died after getting burnt in a fire in a tin shed house.||

शेयर करें:
लखनऊ :
टीन शेड से बने मकान मे लगी आग झुलस कर बुजुर्ग की मौत।
दो टूक : लखनऊ के थाना सआदतगंज क्षेत्र
मोहल्ला मोहम्मदगंज बावली में शनिवार भोर मे एक टीन शेड घर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। 
सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। घर टीन शेड व छप्पर से बना होने के कारण आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था जिसकी चपेट मे बुजुर्ग को आने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना सआदतगंज
क्षेत्र मोहल्ला मोहम्मदगंज बावली मे शनिवार को एक टीन शेड के मकान में शानिवार की सुबह आग लग गई। सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस एवं फायर की टीम ने आग को बुझाने के बाद पुलिस ने कमरे के अंदर श्री राम (80) वर्ष की जली लाश मिली है जो हरदोई जनपद के मूल निवासी थे। पिछले 50 वर्ष से यहां पर रह कर नई का काम करते थे। झोपड़ी में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण आग में झुलसने से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।