लखनऊ:
अंसल एपीआई पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप,थाने मे दी तहरीर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना अंशल गोल्फसिटी में अंसल एपीआई पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए जमीन मालिक ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी मे पुलिस और मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की है। पीड़ित के मुताबिक, अंसल द्वारा जमीन कब्जा करने की सूचना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को भी दी लेकिन उन्होंने कोई भी कार्रवाई नहीं किया।।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार लखनऊ निराला नगर निवासी दीपक चंद्रा ने बताया कि, सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत मुजफ्फरनगर घुसवल में उनकी खतौनी संख्या 422 जमीन का टुकड़ा है, जिसमें खंभों से बाउंड्री वाल भी थी। बीती 24 फरवरी को अंसल एपीआई के कर्मचारी और ठेकदार ऋषि अरोड़ा ने बाउंड्री वाल उखाड़ कर कब्जा करने की कोशिश की थी। सूचना मिलते ही इसकी जानकारी सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को दी गई लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई और रातों रात जमीन पर निर्माण करवा लिया गया।
पीड़ित के मुताबिक, अंसल एपीआई के कर्मचारी और ठेकेदार ने पुलिस की मिलीभगत कर उनकी जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि, इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री एवं पुलिस कमिश्नर से की है। वहीं सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अंजनी मिश्रा का कहना है कि, शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों से कहा गया था कि, तहसील प्रशासन द्वारा जब तक नपाई नहीं होती तब तक कोई भी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करेगा। यदि जमीन पर कब्जा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी।