शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

लखनऊ :बस कंडक्टर पर चाकू से हमला कर छीना मोबाइल,साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार।||Lucknow:Attacked bus conductor with knife and snatched his mobile, arrested along with his accomplices.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बस कंडक्टर पर चाकू से हमला कर छीना मोबाइल,साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार।
 ◆YOLO बस में टिकट बुकिंग के बाद समय पर न पहुंचने पर नाराजे था युवक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर इलाके मे बस छुटने से नाराज युवक ने 
अपने साथियों के घात लगाकर वल्बो बस कन्डेक्टर पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर मोबाइल छीनकर फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सीसीटीवी और तकनीकी जांच से महज कुछ घंटों मे बाल अपचारी समेत आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया।।वारदात में इस्तेमाल तीन बाइक, एक चाकू और लूटा गया रेड्मी मोबाइल फोन बरामद हुआ। 
विस्तार
पुलिस के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र 
26 फरवरी की रात बाराविरवा नहरिया चौराहे पर आधा दर्जन से युवको ने घात लगाकर वल्बो बस का इंतजार किया। जब बस वहां पहुंची, तो उन्होंने कंडक्टर अंकित को घेर लिया और चाकू से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद वे उसका मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुची पुलिस टीम ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे और ग्राउंड इनपुट्स के जरिए आरोपियों की तलाश करते हुए  26 फरवरी की रात मल्हौर स्टेशन गोमतीनगर के पास से 8 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जिनका नाम शहजाद खान,मो0 कादिर,
फहद खान,मो०मुआज,मोहम्मद आदिल,आदिल उर्फ शीबू, बादल सिंह,अविरल श्रीवास्तव है सभी लखनऊ के रहने वाले है।
यह था पूरा मामला--
पुलिस पूछताछ मे मुख्य आरोपी शहजाद खान ने बताया कि 25 फरवरी को दिल्ली से लखनऊ आने के लिए YOLO बस में टिकट बुक कराया था। उसका पिकअप प्वाइंट अक्षरधाम मंदिर था, जहां बस ने उसे लगभग 30 मिनट तक इंतजार किया। जब शहजाद समय पर नहीं पहुंचा,तो बस उसे छोड़कर अन्य यात्रियों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गई। यह बात शहजाद को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने साथियों को इकट्ठा कर बस कंडक्टर को सबक सिखाने की योजना बनाई। 26 फरवरी की रात बाराविरवा नहरिया चौराहे के पास शहजाद और उसके 08 साथियों ने घात लगाकर बस का इंतजार किया। जब बस वहां पहुंची, तो उन्होंने कंडक्टर अंकित को घेर लिया और चाकू से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद वे उसका मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए थे।