बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

लखनऊ :कालाबाजारी : गैस सिलेण्डर की अवैध रिफिलिंग करने वाले चार गिरफ्तार।।||Lucknow:Black marketing: Four arrested for illegal refilling of gas cylinders.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
कालाबाजारी : गैस सिलेण्डर की अवैध रिफिलिंग करने वाले चार गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के जिला
आपूर्ति विभाग एवं थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में स्थानीय थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की अवैध रिफिलिंग कर कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को  गिरफ्तार उनके कब्जे से कुल 62 अवैध गैस सिलेण्डर बरामद किया। गिरफ्तारो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना ठाकुरगंज क्षेत्र दुबग्गा मार्ग पर स्थित रिंग रोड पुलिस चौकी के सामने शराब ठेके के बगल जाने वाले बेगारिया सड़क के पास घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग कर कालाबाजारी करने की सूचना पाकर 
जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने थाना ठाकुरगंज पुलिस की सहायता से मौके पर पहुंच कर छापेमारी के दौरान चार लोगों को रंगे हाथो पकड़ कर उनके पास से कुल 61 घरेलू गैस सिलेण्डर (14.2 कि०गा०) तथा 01 व्यावसायिक सिलेण्डर (19 कि०ग्रा०) बरामद किया गया। पकड़े गए अवैध कारोबारियो ने पूछताछ मे अपना नाम 
सकिन्द्र साहनी,अरविन्द कुमार यादव,
दुलारे,बब्लू बताया है।मिले सिलेंडरों मे 
मानक से कम गैस पाया गया है।
इस दौरान जिला आपूर्ति विभाग के याहियागंज निरीक्षक अमित प्रसाद की टीम एवं थाना ठाकुरगंज से उपनिरीक्षक शुभम कुमार, जोगेन्द्र सिंह, रोहित ,सिपाह जितेन्द्र सिंह मौके पर मौजूद रहे। आपूर्ति विभाग की टीम लखनऊ मुआयना कर समस्त सिलेण्डर गैस रिफिलिंग के साथ अवैध पाये गये। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-075/2025 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि० 1955 थाना ठाकुरगंज लखनऊ पंजीकृत कराया गया। समस्त अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।