लखनऊ :
लोकबंधु अस्पताल में हुआ ब्रैस्ट फीडिंग केबिन का उद्घाटन।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती संगीता मित्तल के नेतृत्व में सोमवार पूर्वाह्न अत्याधुनिक ब्रैस्ट फीडिंग केबिन का उद्घाटन संगठन की जिला अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल द्वारा किया गया । इस मौके पर मौजूद शिल्पा अग्रवाल ने कहा कि लोकबंधु अस्पताल को दान के रूप में दी गई यह सौगात क्लब के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो माताओं और बच्चों के हितों में ध्यान रखते हुए किया गया है । संस्था का यह प्रयास माताओं को स्तनपान के लिए आरामदायक व निजी स्थान प्रदान कर मातृ स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और समुदाय में नई माताओं को समर्थन देने के लिए क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाती है । इस मौके पर संगठन की उपाध्यक्ष पीपी स्मिता अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, श्रीमती शिखा राज, संगठन की सचिव श्रीमती कविता अग्रवाल, श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा ओसवाल, क्लब की सदस्या मालविका गुप्ता समेत क्लब के तमाम सदस्य व लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे ।