बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

लखनऊ :कार सवार दबंगों ने युवकों को मारपीट कर किया लहूलुहान।||Lucknow:Bullies in a car beat up some young men and left them bleeding.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कार सवार दबंगों ने युवकों को मारपीट कर किया लहूलुहान।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर आठ शाहीद पथ के पास कार सवार दबंगों ने दो युवकों को घेरकर लातघूंसों ,और बैट से जमकर पीटा, सूचना पर पहुंचे पीड़ित के साथी ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसको भी दौड़ाया भीड़ जुटता देख दबंग मौके से भाग गए। पीड़ित युवक ने दोनों घायलो को उपचार के लिए एपेक्स ट्रॉमा पहुंचाया और घटना की पुलिस को सूचना दी।
 विस्तार
बताते चले कि चिरंजीव हिमालय एनक्लेव वृंदावन योजना पीजीआई लखनऊ में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बीती 17 फरवरी को शाम 06:30 बजे उनके दोस्त यश तिवारी का फोन आया, उसने कहा कि शहीद पथ सेक्टर 7 वेलसन मेडिसिटी के पास आ जाओ एक्सीडेंट हो गया है। चिरंजीव जब वहां पहुंचा तो देखा कि उस के दोस्त यश तिवारी व अभय सिंह को 10 से 12 लोग घेरे हुए हैं। इससे पहले कि प्रार्थी कुछ समझ पाता उक्त लोगों ने एक राय होकर प्रार्थी व उसके दोस्तों को लात घूंसे और बैट से मारना शुरु कर दिया। चिरंजीव व उसके दोस्त वहां से अपनी जान बचा के किसी तरह भागे। मारपीट के कारण प्रार्थी के शरीर पर काफी चोट आ गई प्रार्थी के दोस्त प्रार्थी को लेकर एपेक्स ट्रमा सेंटर प्राथमिक उपचार के लिए ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रार्थी को घर भेज दिया गया । उक्त लोग एक्सेंट कार वाहन संख्या यूपी 32HR2916 व बलिनो कार संख्या यूपी 32NH4405 से फरार हो गए।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।