लखनऊ :
आंपरेशन लंगडा के तहत चेन लुटेरा पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के वृन्दावन योजना उतरठिया स्टेशन के पास बुधवार की रात क्षेत्र गस्त के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे एक चेन लुटेरा पकड़ा गया। पुलिस की जबाबी कार्यवाही मे बदमाश के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया।
विस्तार :
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पीजीआई क्षेत्र में पुलिस चौकी वृन्दावन क्षेत्र उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की रात पुलिस रात्रि गस्त एवं चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर झौक दिया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और पकड़ा गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम लुकमान सीतापुर जनपद का रहने वाला है बीते कुछ दिन पहले वृंदावन योजना में एक महिला के साथ उसने चेन स्नेचिंग की थी वही पकड़ेगा बदमाश के पास से चोरी की बाइक और तमंचा बरामद हुआ।
बताते चले कि- थाना पी0जी0आई क्षेत्र वृन्दावन योजना डिफेन्स ग्राउन्ड के पास बीते 5 फरवरी की शाम करीब 5.40 के आस पास ऋचा शुक्ला टहल रही थी इसी दौरान बाईक सवार दो लुटेरों ने गले से चैन लूटकर फरार हो गए थे। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश मे जुटी हुई है।
◆ DCP ईस्ट शशांक सिंह की बाईट ---