मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

लखनऊ :साइबर लुटेरे ने ओटीपी हासिल कर उड़ाए पचास हजार रुपए।||Lucknow:Cyber ​​robber stole fifty thousand rupees after getting OTP.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साइबर लुटेरे ने ओटीपी हासिल कर उड़ाए पचास हजार रुपए।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले बैंक खाताधारक को जालसाज बीते दिसम्बर माह में फोन कॉल कर क्रेडिट कार्ड पर मिल रही सुविधाओं पर लग रहे अधिक चार्ज को हटाने की बात कह ओटीपी हासिल कर क्रेडिट कार्ड से हजारों की नगदी पार कर दिए । खाते से पैसे निकलने के जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी । 
विस्तार: 
जानकारी के अनुसार आलमबाग क्षेत्र शक्ति नगर में रहने वाले जसविंदर सिंह पुत्र स्व० सरन सिंह की माने तो बीते 7 दिसम्बर को उनके पास विकास भटनागर नामक व्यक्ति का फोन आया । विकास ने अपना परिचय एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर अधिकारी के रूप में देते हुए क्रेडिट कार्ड पर विशेष सुविधा लागू होने की बात कह सेवाओं पर वार्षिक अधिभार लगाने की बात कही । जालसाज ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से इन सेवाओं को हटा कर अतिरिक्त चार्ज से बचने की सलाह दी । अतिरिक्त सेवाओं को हटाने के नाम पर जालसाज ने ओटीपी हासिल कर पीड़ित के बैंक खाते से लगभग 50 हजार रुपये पार कर दिए । पीड़ित को बैंक खाते से पैसे निकलने की जानकारी बैंक से फोन आने पर हुई । मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत साइबर सेल समेत स्थानीय आलमबाग थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।