शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

लखनऊ :मछली पालन के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार।||Lucknow:Director arrested for duping people of lakhs of rupees in the name of fish farming.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मछली पालन के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार।
दो टूक : भोले-भाले लोगों से "मछली पालन" के नाम पर लाखों रुपयों का निवेश कराकर प्रतिमाह 75,000/- रुपये का लाभ देने का झूठा आश्वासन देकर लाखों रुपयों का गबन करने वाली कम्पनी "माउंटेन अलायंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर साहिल कुमार को थाना पुलिस टीम ने 
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार:
थाना विभूतिखण्ड पर विभिन्न तिथियों को पीड़ितों द्वारा "माउंटेन अलायंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी" के डायरेक्टरों व एजेन्टों द्वारा मछली पालन के नाम पर आकर्षक लुभावने आफर, फर्जी प्लान में निवेश कराकर लाखों रुपयों की ठगी करने एवं निवेश व प्राफिट की राशि को हड़पने, दिए गये चेक बाउंस होने सम्बन्धी आरोप अंकित करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।
जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर दिनांक 26.07.2021 को श्री आदित्य कुमार त्रिपाठी के प्रार्थना पत्र पर मु.अ.सं. 0371/2021 धारा 409/420 भादवि बनाम माउंटेन अलायंस प्राइवेट लिमिटेड के चीफ डायरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद निषाद व अन्य।
दिनांक 02.01.2022 को श्री जिनेन्द्र प्रकाश जैन के प्रार्थना पत्र पर मु.अ.सं. 0002/2022 धारा 409/420 भादवि बनाम माउंटेन अलायंस प्राइवेट लिमिटेड के चीफ डायरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद निषाद व अन्य।
दिनांक 26.02.2022 को श्री सौदान सिंह के प्रार्थना पत्र पर मु.अ.सं. 0093/2022 धारा 409/420 भादवि बनाम माउंटेन अलायंस प्राइवेट लिमिटेड के चीफ डायरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद निषाद व अन्य के पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु तत्काल टीमों का गठन किया गया था, गठित टीम द्वारा टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों से यह तथ्य प्रकाश में आया कि "माउंटेन अलायंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी" द्वारा जनता के भोले-भाले लोगों से "मछली पालन" के नाम पर लाखों रुपये निवेश कराये गये तथा प्रत्येक माह 75000/- रुपये देने का झूठा आश्वासन दिया गया।
जब लोग अपना लाभ लेने पहुंचे तो पता चला कि उक्त कम्पनी फरार हो गयी है। जिसके पश्चात थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर उक्त अभियोग दर्ज कराये गये।
विवेचना के क्रम घटना में संलिप्त कम्पनी के चीफ डायरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद निषाद व डायरेक्टर तारा सिंह को गिरफ्तार कर जेल न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड में भेजा जा चुका है। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य से 120-बी भादवि का बढ़ोत्तरी की गयी है। अन्य वांछित अभियुक्त साहिल कुमार अपनी गिरफ्तारी के भय से लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा NBW जारी किया गया था।
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त साहिल कुमार को दिनांक 11.02.2025 को महाराष्ट्र के मुम्बई जिले के थाना क्षेत्र ओशिवरा से स्थानीय पुलिस की मदद से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
◆ अपराध का उद्देशयः-
अभियुक्तों द्वारा अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर "माउंटेन अलायंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी" खोलकर जनता के भोले-भाले लोगों को लुभावने व आकर्षक आफर देकर लाखों रुपयों का निवेश कराकर लाखों रुपये लेकर कम्पनी बन्द कर फरार हो गये। अभियुक्तों द्वारा पैसों का लालच व निजी शौक पूरा करने के उद्देश्य से जनता के लाखों रुपयों का गबन कर लिया गया।
गिरफ्तार शातिरों का नाम-
साहिल कुमार पुत्र विश्वनाथ प्रसाद निषाद निवासी ग्राम ऐंठपुर थाना पलिया कला जनपद खीरी उम्र करीब 24 वर्ष (डायरेक्टर माउंटेन अलायंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी) 
आपराधिक इतिहास-
1. मु.अ.सं. 0371/2021 धारा 409/420/120-बी भादवि, थाना विभूतिखण्ड लखनऊ
2. मु.अ.सं. 0002/2022 धारा 409/420/ भादवि, थाना विभूतिखण्ड लखनऊ
3. मु.अ.सं. 0093/2022 धारा 409/420/120-बी भादवि, थाना विभूतिखण्ड लखनऊ
अनावरित केस।
4. मु.अ.सं. 0371/2021 धारा 409/420/120-बी भादवि, थाना विभूतिखण्ड लखनऊ
5. मु.अ.सं. 0002/2022 धारा 409/420/ भादवि, थाना विभूतिखण्ड लखनऊ
6. मु.अ.सं. 0093/2022 धारा 409/420/120-बी भादवि, थाना विभूतिखण्ड लखनऊ
◆गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम।
1. उ.नि. राजेश कुमार यादव
2. उ.नि. इरशाद अहमद
3. उ.नि. युटी अमरीश धामों
4. हे.कां. सुमित कुमार