लखनऊ :
नशेडिय़ों ने चौकी इंचार्ज समेत प्रशिक्षु दरोगा पीटा।
खुले में शराब पी रहे थे शराब,आठ गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रविवार रात्रि करीब 9:30 बजे पकरी पुल आजाद नगर में स्थित शराब ठेके के बाहर खुले रूप से शराब पी रहे युवको को जब गस्त दौरान पुलिस ने खुले में शराब पिने से रोका तो नशेड़ी बलवाई हो गए और गस्त कर रहे दरोगा को घेर अभद्रता करने लगे सूचना पाकर मौके पर अकेले ही पहुंचे चौकी प्रभारी को नशेड़ी दबंगो ने घेर कर पिटाई कर दी और ऑन डियूटी दरोगा की वर्दी फाड़ने का प्रयास करने लगे यह उपद्रव देख राहगीरों और मजबाईयो का जमावड़ा लग | पिटाई से चौकी प्रभारी गंभीर रूप से चोटिल हो गए यह घटना पुलिस महकमे में जानकारी आते है हड़कंप मच गया मौके पर दलबल संग पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने चोटिल दरोगा को उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भेज रातो रात ताबड़तोड़ दबिश दे हमले में शामिल आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है |
विस्तार:
इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर चौकी प्रभारी बृजेश कुमार चौधरी प्रशिक्षु दरोगा शिशुपाल सिंह संग करीब 9:45 बजे क्षेत्र में गस्त कर रहे थे इस दौरान वीआईपी रोड पकरी पुल पर कुछ लोग देशी शराब के ठेके के सामने आपस में विवाद कर रहे थे | पुलिस ने जब दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया तो झगड़ा कर रहे शिखर गुप्ता, अभय सिंह, मयंक शर्मा उर्फ बबी, सौरभ जायसवाल, संतोष कुमार द्वारा गाली गलौज करते हुये मारपीट व हमला किया जिससे चौकी प्रभारी के पैर व हाथ में गंभीर चोटें आई| पुलिस पर हमले की सूचना पर महकमे में हड़कंप मच गया | मौके पर टीम के संग पहुंचे इंस्पेक्टर पी के सिंह ने घायल दरोगाओं को उपचार के लिए भेज मौके से तीन उपद्रवियों सौरभ जायसवाल अभय सिंह, संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया वहीँ अस्पताल में दरोगा के इलाज दौरान अस्पताल में पहुंच हंगामा कर रहे उपद्रवियों के अन्य साथी सच्चिदानन्द पाण्डेय, अमन सक्सेना, नितिन उर्फ हिमांशु रावत को भी पुलिस कस्टडी में ले लिया गया वहीं मोहित बाजपेई और सर्वेश पाल को पुलिस ने दबिश दे गिरफ्तार कर लिया जबकि शिखर गुप्ता और मयंक शर्मा भीड़ का लाभ उठा भागने में सफल रहे | चौकी प्रभारी की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने दस नामजद उपद्रवियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार उपद्रवियों को जेल भेजने की कार्यवाई में जुटी है |