लखनऊ :
मामूली कहासुनी के दौरन पत्नी ने पति को चाकू मार कर की हत्या।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर इलाके के इन्दिरा नगर में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान पत्नी ने चाकू मारकर पति की हत्या कर दी। चाकू युवक के सीने में लगा। परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अत्यधिक खून बहने से युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पत्नी को हिरासत मे लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र बी ब्लॉक इन्दिरा निवासी शावेज (42) प्रॉपर्टी का काम करते थे। बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे घर पहुंचे। इस दौरान पत्नी रजिया से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई तभी गुस्से में पत्नी रजिया ने घर में रखे चाकू से सीने पर ताबतोड़
हमला कर दिया। घटना से घर में चीख पुकार मच गई शावेज के सीने से खून बहता देख घर में कोहराम मच गया। आनन फानन मे परिजनों ने उन्हे लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने महिला के खिलाफ थाना गाजीपुर मे तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।